आईफोन 15 सीरीज में बैटरी लाइफ को बेहतर करने के लिए दिया शानदार फीचर

नई दिल्ली: Apple ने 12 सितंबर को अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट्स आईफोन को लॉन्च किया है। आईफोन 15 सीरीज के तहत 4 मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मौजूद हैं। इनमें कई बदलाव किए गए हैं जिसमें सबसे बड़ा बदलाव यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। पिछले कुछ समय से अफवाहें चल रही थीं कि एप्पल लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट को अलविदा कह देगा और जब इस खबर की पुष्टि हुई तो लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

जब से आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया गया है तब से लेकर अब तक इसकी सेटिंग्स को लेकर भी चर्चाएं हैं। ऐसे में आज हम आपको एक और सेटिंग के बारे में भी बता रहे हैं आईफोन 15 की बैटरी लाइफ को बेहतर करने में मदद करता है।

यह फीचर करेगा आईफोन 15 की बैटरी लाइफ बेहतर:
iPhone 15 लाइनअप में एक सेटिंग दी गई है जो फोन को 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज होने के बाद रोक देती है। यानी की फोन में 80 फीसद तक चार्ज होने के बाद चार्जिंग बंद कर दी जाती है। जब इस सेटिंग को इनेबल कर दिया जाता है तो फोन ओवरचार्जिंग से रोकता है। कंपनी का कहना है कि इससे फोन की बैटरी लाइफ में काफी सुधार हो सकता है। Apple की इस सेटिंग का नाम ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग है। इसमें तीन विकल्प मिलते हैं जिसमें Battery, Battery Health & Charging और Charging Optimization शामिल हैं।

iPhone 15 की कीमत:
iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। वहीं, 512GB वेरिएंट 1,09,900 रुपये में उपलब्ध होगा। पिछले साल भी iPhone 14 को इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था।

iPhone 15 Plus की बात करें तो 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है। 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,19,900 रुपये में उपलब्ध होगा। iPhone 15 के सभी मॉडल भारत में 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू हो गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper