आईवीआरआई में 134वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 

बरेली  , 07 दिसम्बर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर अपना 134वां स्थापना दिवस समारोह एवं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 7 दिसम्बर से 9  दिसम्बर, 2023 को करने जा रहा है। 7 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले स्थापना दिवस एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन डा. विष्णु प्रसाद मिश्रा, निदेशक, भाकृअनुप-राष्ट्रीय पशु अनुवांशिक ससांधन, ब्यूरो, करनाल करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान निदेशक एवं कुलपति डा. त्रिवेणी दत्त सहित सभी संयुक्त निदेशक, विभगााध्यक्ष, वैज्ञानिक पूर्व वैज्ञानिक अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्रगण आदि उपस्थित रहेंगे।
खेलकूद प्रभारी डा. ए.के. एस. तोमर ने बताया कि उदघाटन -कार्यक्रम के अवसर पर प्रातः 100 मीटर दौड़ (स्टाफ/छात्र/सेवानिवृत्त-स्टाफ/स्टाफः 50 वर्ष से ऊपर) 200 मीटर दौड़ (स्टाफ/छात्र/वार्ड) डिस्कस-थ्रो (स्टाफ/छात्र/सेवानिवृत्त-स्टाफ) भाला-फेंक़ (स्टाफ/छात्र/सेवानिवृत्त-स्टाफ) ऊॅची-कूद़ (स्टाफ/छात्र) 800 मीटर दौड़ (स्टाफ/छात्र)  50 मीटर दौड़ (वार्ड के 5-8, 9-12 वर्ष के बालक/बालिकाऐं), वॉलीबाल-शूटिंग (स्टाफ/छात्र), हाकी (स्टाफ/छात्र), 50 मीटर तेज-चाल (महिला), लैमन-दौड़ (महिला) बास्केटबॉल (स्टाफ/छात्र) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
दिनांक 8 दिसम्बर को फुटबाल मैच (स्टाफ/छात्र), साइकिल दौड़-5 किमी0 (स्टाफ/छात्र), धीमी साइकिल दौड (स्टाफ/छात्र) गेाला-फेंक (स्टाफ/छात्र/ सेवानिवृत्त-स्टाफ) 1500 मीटर दौड़ (स्टाफ/छात्र/वार्ड) क्रिकेट-बाल फेंक (महिला), ऊँची कूद (स्टाफ/छात्र), कबड्डी (स्टाफ/छात्र), लम्बी कूद़ (स्टाफ/छात्र) 50/100 मीटर तेज-चाल (50 वर्ष से ऊपर/सेवानिवृत्त-स्टाफ) 50 मीटर दौड (वार्डः बालक/बालिकाऐं-चार वर्ष तक/5-8 वर्ष) 100 मीटर दौड़ (वार्डः बालक-बालिकाऐं 9-12 वर्ष) 400 मीटर दौड़ (स्टाफ/छात्र/वार्डः बालक-बालिकाऐं 12 वर्ष से ऊपर), वॉलीबाल- स्मैशिंग (स्टाफ/छात्र), 50 मीटर दौड (महिला)/म्यूजिकल चेयर (छात्रा/स्टाफ महिला/महिला क्लब), धीमी स्कूटी दौड़ (छात्रा/महिला) आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा इसके अतिरिक्त दिनांक 8 दिसम्बर को रात्रि में एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा।
दिनांक 08 दिसम्बर को सांय 3 बजे स्थापना दिवस अभिभाषण डा. सुधांशु व्रती प्राध्यापक एवं जे.सी. बोस नेशनल फैलो, क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र, फरीदाबाद द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
स्थापना दिवस एवं समापन समारोह दिनांक 09 दिसम्बर 4×100 मीटर रिले दौड़ (स्टाफ/छात्र), रस्सा-खींच (स्टाफ/छात्र/महिला) के बीच आयोजित की जायेगी इसके पश्चात पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।                      बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper