आज सोने-चांदी के भावों में दिखी गिरावट, जानिए आज के रेट

नई दिल्ली: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है. ऊपरी स्तरों से बिकवाली से भावों में गिरावट आते हुए देखी गई है. एमसीएक्स सोना अगस्त वायदा 0.12 फीसदी यानी 59 रुपये की गिरावट के साथ 50,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी सितंबर वायदा 0.65 फीसदी यानी 358 रुपये की गिरावट के साथ 54,773 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

बता दें, बीते शुक्रवार को सोना अगस्त वायदा 50,644 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी सितंबर वायदा 55,131 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 0.01 फीसदी यानी 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 1725.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, हाजिर चांदी 0.06 फीसदी यानी 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 18.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. पुणे और वडोदरा में 22 कैरेट सोने के रेट 46,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट
मुंबई, दिल्ली, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और कोलकाता में चांदी के रेट 54,900 रुपये प्रति किलो पर हैं. जबकि चेन्नई में चांदी के रेट 61,100 रुपये प्रति किलो पर हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper