इन डेढ़ दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों में हो रहा बड़ा बदलाव, सफर से पहले जान लें इन सभी का लेटेस्‍ट अपडेट

नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए भारतीय रेलवे रेललाइनों कर व‍िस्‍तार करने में जुटा हुआ है. इसको लेकर रेलवे जोन लगातार काम कर रहे हैं. इन सभी कार्यों को पूरा करने के ल‍िए रेलवे की ओर से समय-समय पर ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक ल‍िया जाता है. इस वजह से यात्र‍ियों को कुछ असुव‍िधाओं का सामना भी करना पड़ता है.

इस द‍िशा में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर मेहसी-चकिया स्टेशनों के बीच रेललाइन डबल करने का काम क‍िया जाएगा ज‍िसके ल‍िए नॉन इंटरलॉकिंग ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस दौरान पूर्वोत्‍तर रेलवे पर संचाल‍ित करीब 20 ट्रेनों को डायवर्ट, पुनर्निधारण एवं नियंत्रि‍त किया जायेगा. इस दौरान द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, पश्च‍िम बंगाल, गुजरात, महाराष्‍ट्र और कई अन्‍य राज्‍यों की ट्रेनों की आवाजाही व‍िशेष रूप से प्रभाव‍ित रहेगी.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर मेहसी-चकिया स्टेशनों के बीच रेललाइन डबल करने के ल‍िए नॉन इंटरलॉकिंग ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस वजह से न‍िम्‍न ट्रेनों को डायवर्ट, र‍िशेड्यूल और नियंत्रित कर चलाया जाएगा जोक‍ि इस तरह प्रभावी होगा:-

-आन्नद विहार टर्मिनस से 11 से 13 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सगौली-बापूधाम मोतीहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 12 से 14 सितम्बर, 2022 तक चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

-दिल्ली से 13 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

-मुजफ्फरपुर से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 19269 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के रास्ते चलायी जायेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतीहारी-सगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जायेगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper