इस तरह से फाइल करें आईटीआर, लगेंगे सिर्फ 15 मिनट, झटपट निपट जाएगा सबसे जरूरी काम

नई दिल्ली. अगर आप वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए आईटीआर फाइल (ITR filing) करने को लेकर परेशान हैं, तो टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप मात्र 15 मिनट में अपना रिटर्न खुद घर बैठे भर सकते हैं. रिटर्न दाखिल करने के लिए आपके पास सभी जरूरी डाक्यूमेंट मौजूद होना जरूरी है. अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो बिना देरी किए इस काम को निपटा लें. क्योंकि आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि धीरे धीरे नजदीक आ रही है.

आईटीआर भरना कई मामलों में फायदेमंद होता है और इसे फाइल नहीं करना कुछ मौकों पर मुसीबत का सौदा भी साबित हो सकता है. सीबीडीटी (CBDT) की तरफ से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई तय की गई है. पर्सनल टैक्‍स पेयर्स को एक्‍सपर्ट यही सलाह दे रहे हैं क‍ि आख‍िरी समय में क‍िसी भी प्रकार की हड़बड़ी या गड़बड़ी से बचने के ल‍िए जल्द अपना आईटीआर फाइल कर दें.

ITR फाइल करने के लिए सबसे पहले अपना PAN, Aadhaar कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास रखें, क्योंकि आपके ITR से संबंधित सारी जानकारी इन डॉक्यूमेंट्स से ही मिलेंगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper