इस सरल तरीके से आज ही करा लें अपने पीएफ खाते से आधार कार्ड को लिंक, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे

नई दिल्ली. आज के समय में अगर कोई दस्तावेज सबसे ज्यादा जरूरी नजर आता है, तो वो आपका आधार कार्ड ही है। सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने और अपनी पहचान बताने तक जैसे अन्य कामों में आधार कार्ड ही आपके काम आ सकता है। ऐसे में पारदर्शिता बनाने के उद्देश्य से आधार कार्ड को कई दूसरे दस्तावेजों से लिंक किया जा रहा है। जैसे- बैंक खाते से, राशन कार्ड से आदि। ठीक इसी तरह अगर आपका पीएफ खाता है, तो आपको अपने आधार कार्ड को उससे भी लिंक करना होगा और ये काम बेहद आसान है जिसे आप खुद ही घर बैठे कर सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको अपने पीएफ खाते से पैसे निकालने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं ये कैसे कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में पीएफ खाते से आधार कार्ड को लिंक करने के तरीके के बारे में जान सकते हैं…

अगर आपने भी अब तक अपने पीएफ खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जाना है
यहां पर जाकर आपको अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना है

लॉगिन करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे
आपको इनमें से मैनेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
फिर इसके अंदर आपको केवाईसी का विकल्प मिलेगा, जिसे चुन लें

केवाईसी का विकल्प चुनने के बाद आपके सामने कई सारे दस्तावेजों के विकल्प आपको मिलेंगे
आप इन सभी दस्तावेजों को अपने पीएफ खाते से लिंक करवा सकते हैं और इन्हीं में से एक दस्तावेज आपका आधार कार्ड भी होगा

इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को लिंक करवाना है
इसके लिए आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर यहां दर्ज करना है और सबमिट कर देना है
इसके कुछ समय बाद यूआईडीएआई की तरफ से आधार कार्ड नंबर को वेरिफाई करके पीएफ खाते के साथ लिंक कर दिया जाता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper