एनटीपीसी सिंगरौली में 49 वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन

सोनभद्र,एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन, शक्तिनगर सोनभद्र में 07 नवम्बर-2023 को 49 वें एनटीपीसी स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख द्वारा एनटीपीसी कर्मी सहित आम जन को सहयोग एवं समर्पित भाव से ऊर्जा उत्पादन में योगदान प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया |
एनटीपीसी ध्वजारोहण एवं एनटीपीसी गीत के सम्मान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ| एनटीपीसी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर ने गर्व के साथ अवगत कराया है कि एनटीपीसी वर्तमान में 73,874 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी बन गई है तथा चार दशक पुराना विद्युत गृह होने के बाद भी किफायती विद्युत उत्पादक कंपनियों में प्रमुख स्थान बनाये हुए हैं।
सिंगरौली परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि यूनिट #5 ने वित्त वर्ष 2023-24 में पीएलएफ़ 99.92% के साथ एनटीपीसी उत्पादन इकाइयों के बीच पीएलएफ़ में पहला स्थान दर्ज किया हैं एवं यूनिट#4 ने पीएलएफ़ 2023-24 में 100.68% लोडिंग फ़क्टर के साथ एनटीपीसी थर्मल प्लांट में पहला स्थान दर्ज किया हैं।
इस अवसर पर माननीय श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा ऑनलाइन माध्यम से अपने सम्बोधन द्वारा एनटीपीसी की भावी योजनाओं एवं एनटीपीसी की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली में सुरक्षा की प्रणाली को दर्शाते हुए एमजीआर विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं को तकनीकी प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में श्री एस के गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एके सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम), श्री गोपाल दत्त, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, श्री सिद्धार्थ मण्डल, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, अन्य सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, सम्मानित संविदा कर्मी गण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper