उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप के दूसरे दिन सीईटी- ए और आईएमएस-ए की शानदार जीत


बरेली ,31 मार्च। एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप 2024 के दूसरे दिन शनिवार को पैरामेडिकल और सीईटी- ए तथा आईएमएस-ए और सीईटी- बी की टीमों में मुकाबला हुआ। सीईटी-ए ने पैरामेडिकल को 20 रन से हरा कर मैच जीता। वहीं आईएमएस-ए ने सीईटी-बी को 4 विकेट से हराया। सीईटी-ए के लिए 24 रन बनाने के साथ 2 विकेट लेने वाले उमंग को मैन आफ द मैच चुना गया। सीईटी-बी के खिलाफ 22 रन बनाने के साथ 5 विकेट लेने वाले आईएमएस-ए के जैद अहमद मैन आफ द मैच बने।

श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग के क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप 2024 के दूसरे दिन सुबह आईपीएस ने टॉस जीत कर सीईटी-ए को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। सीईटी-ए की ओर से उमंग (24 रन, 28 गेंद, 1 चौका) और प्रशांत चौहान (40 रन, 35 गेंद, 4 चौके) ही दहाई के अंक तक पहुंचे। लेकिन फिर भी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 130 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में आईपीएस की टीम 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। फलस्वरूप सीईटी-ए ने 20 रन से मैच जीत लिया। आईपीएस की ओर से अंकित (23 रन, 27 गेंद, 2 चौके), फैजान (20 रन, 21 गेंद, एक छक्का) और प्रशांत चौधरी (11 रन, 4 गेंद, 4 चौके) ने ही कुछ संघर्ष किया। सीईटी-ए के लिए महत्वपूर्ण 24 रन बनाने के साथ 2 विकेट लेने वाले उमंग मैन आफ द मैच बने।
दोपहर 12 बजे आरंभ हुए एसआरएमएस आमोद कप के तीसरे मैच में सीईटी-बी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। विवेक सिंह (41 रन, 48 गेंद, 4 चौके), अभिषेक वर्मा (30 रन, 28 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) और कप्तान स्वर्णिम शर्मा (35 रन, 22 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) की बदौलत और अतिरिक्त में मिले 22 रनों की मदद से सीईटी-बी ने निर्धारित ओवर में 141 रन का स्कोर बनाया। जवाब में आईएमएस-ए के सलामी बल्लबाजों डा.रेहान (37 रन, 22 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और डा.सौरभ (20 रन, 25 गेंद, 1 चौका) ने तेज और सधी शुरुआत की। जिसे कृष्ण भारद्वाज (13 रन, 18 गेंद, 1 चौका) और जैद अहमद (22 रन, 27 गेंद, 3 चौके) ने अंजाम तक पहुंचाया और टीम को 18.4 ओवर में जीत दिला दी। सीईटी-बी के खिलाफ महत्वपूर्ण 22 रन बनाने के साथ 5 विकेट लेने वाले आईएमएस-ए के जैद अहमद को मैन आफ द मैच चुना गया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------