एसआरएमएस रिद्धिमा के सभागार मे “तुम्हारे बिना मै” नाटक का सफल मंचन
बरेली , 31 जुलाई। एसआरएमएस रिद्धिमा के सभागार में कल “रिद्धिमा प्रोडक्शन” की ओर से नाटक “तुम्हारे बिना मैं” का मंचन किया गया। शैलेन्द्र शर्मा निर्देशित इस नाटक की कहानी रामकुमार और उसकी पत्नी नताशा की है। नताशा लेखिका है, लेकिन एक हादसे में वह अंधी हो जाती है। ऐसे में रामकुमार उसके लिखे उपन्यास अपने नाम से छपवाकर बड़ा साहित्यकार बन जाता है। रामकुमार अपनी असिस्टेंट अंजू से प्यार करता है और वह भी। दोनों नताशा की आंखों में गलत दवा डालते है, जिससे उसकी आंखें कभी ठीक ना हों और उसे कुछ भी मालूम ना पड़े। इसी बीच एक दिन रामकुमार का दोस्त आनंद आता है। आनंद आर्मी में मेजर है। वह राम के सभी राज जान जाता है और नताशा को उसकी आंखें दिखाने के लिए किसी तरह अपने साथ शिमला ले जाता है। काफी दिनों तक दोनों के वापस न लौटने पर रामकुमार समझता है कि वो दोनों मर गए। इसी बीच नताशा और आनंद लौट आते हैं। दोनों मिलकर रामकुमार और अंजू के सारे राज खोल देते है। लज्जित होकर रामकुमार नताशा से क्षमा मांग लेता है। यही पर नाटक समाप्त हो जाता है। नाटक के निर्देशक शैलेंद्र शर्मा ने खुद रामकुमार की भूमिका निभाई। उनके साथ शिल्पी सिन्हा (नताशा), मोहसिन खान (आनंद), मेघा सक्सेना (अंजू), सूर्यप्रकाश (नटवर) ने भी प्रभावित किया। रविन्द्र ने लाइट और मंजीत ने संगीत की जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट