एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पीडियाट्रिक पल्मोलाजी वर्कशाप का आयोजन

बरेली , 31 जुलाई। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में कल पीडियाट्रिक पल्मोलाजी वर्कशाप हुई। इसमें सर गंगाराम हास्पिटल के सीनियर पीडियाट्रिक पल्मोलाजिस्ट डा.धीरेन गुप्ता ने पीडियाट्रिक ब्रोंकोस्कोपी और इंपल्स ओसिलोमीट्री पर व्याख्यान देने के साथ ट्रेनिंग भी दी। एसआरएमएस मेडिकल कालेज के सीनियर पल्मोलाजिस्ट प्रोफेसर (डा.) राजीव टंडन ने स्पाइरोमेट्री और फेनो पर व्याख्यान देने के साथ ट्रेनिंग दी। सर गंगाराम हास्पिटल के सीनियर पीडियाट्रिक पल्मोलाजिस्ट डा.दीपक कुमार, डा.धीरेन गुप्ता, डा. राजीव टंडन, डा.अतुल अग्रवाल और डा.गिरीश अग्रवाल, डा.यतिन मेहरा ने एलर्जी और अस्थमा पर हुए पैनल डिस्कशन में हिस्सा लिया और इसके संबंध में जानकारी दी। वर्कशाप में उद्घाटन सत्र में कालेज के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, पल्मोलनी और क्रिटिकल केयर के एचओडी डा.ललित सिंह, वर्कशाप के आर्गनाइजिंग चेयर पर्सन डा.अनीता कुमारी, आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सुरभि चंद्रा मौजूद रहे। डा.अनीता ने वर्कशाप में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। डा.बुटोला ने कार्यक्रम की जानकारी के साथ मेडिकल कालेज की उपलब्धियों को बताया। डा.ललित सिंह ने कालेज में होने वाली वर्कशाप के संबंध में बताया और कहा कि जानकारी बढ़ाने वाली ऐसी वर्कशाप यहां लगातार आयोजित की जाती हैं। पिछले वर्ष यहां 40 से ज्यादा वर्कशाप आयोजित हुईं। डा.धीरेन गुप्ता ने बच्चों में बढ़ते एलर्जी और अस्थमा से सभी को सावधान किया। उन्होंने कहा कि चेस्ट से संबंधित इन गंभीर बीमारियों से विकसित देश ज्यादा परेशान हैं। इन बीमारियों से निपटने के लिए ट्रीटमेंट पर लगातार शोध हो रहे हैं और नई नई तकनीक पर काम हो रहा है। वर्कशाप में इनके संबंध में जानकारी मिलती है। जिससे मरीजों को ठीक करना आसान होता है। उद्घाटन सत्र में उपस्थित सभी लोगों का आभार डा.सुरभि चंद्रा ने जताया और धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन डा.रितु मलिक ने किया। इस मौके पर पीडियाट्रिक और पल्मोनरी विभाग के फैकेल्टी और पीजी विद्यार्थी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper