एसआरएमएस रिद्धिमा में कॉमेडी प्ले “रांग टर्न” का मंचन


बरेली ,26 फरवरी। श्रीराम मूर्ति स्मारक रिद्धिमा में कल देहरादून के “एकलव्य थियेटर” ने कॉमेडी प्ले “रांग टर्न” का मंचन किया। रंजीत कपूर लिखित इस नाटक को ब्रजेश नारायण ने निर्देशित किया। बलात्कार जैसे जघन्य अपराध जो हमारे आस पास सुने और देखे जाते रहे हैं और इन घटनाओं के बाद हम सब सिर्फ मोमबत्तियां जलाकर इसका विरोध करते हैं। लेकिन ऐसे अपराधों के पीछे छिपी मानसिकता को बदलने का कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। ऐसे अपराधियों में अपने कुकृत्य पर कोई पश्चाताप नहीं होता। इसी को केंद्र बना कर नाटक रांग टर्न का मंचन हुआ। इसमें सम्मानित फिल्म निर्माता राजवीर अवस्थी हैं, जो ऐसी विचारधारा को नष्ट करने का प्रयास करते हैं। राजवीर अभिनेता जिम्मी ओबराय को अपने मनाली स्थित घर पर बुलाते हैं और उससे अपनी फिल्म में अभिनय का प्रस्ताव रखते हैं। जिम्मी प्रस्ताव को स्वीकार करता है। राजवीर उसे फिल्म की कहानी सुनाते हैं और फिल्म की कहानी के जरिए जिम्मी के निजी जीवन को टटोलने की कोशिश करते हैं। क्योंकि राजवीर के अनुसार, जिम्मी ने राधिका नामक अभिनेत्री का बलात्कार किया होता है। जब जिम्मी उन्हें उस बलात्कार से जुड़ी कहानी को बयान करता है, तब वह उसे बताते हैं कि आपको किसी फिल्म के किरदार के लिए यहां नहीं बुलाया गया है। आपको यहां बुलाया है आपके कुकर्मों की सजा देने के लिए। वह जिम्मी को पानी में नशीला पदार्थ देकर उससे सच्चाई उगलवाने हैं और उसकी बात को रिकार्ड कर उसका वीडियो जारी कर देते हैं। नाटक में मुख्य भूमिकाएं सुमित गौड़, हेमलता पांडे, रितिक सिमल्टी, कार्तिकेय ने निभाई। प्रकाश संयोजन नितिन कुमार, एवं संगीत संयोजन समीर कुरैशी का रहा। इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा. रीता शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper