कमाल का है आईफोन का ये फीचर्स, फोन लॉक होने पर भी कर सकते हैं इस्तेमाल

नई दिल्ली। भारत में हजारों आईफोन यूजर्स है, जो लंबे समय से Apple का उपयोग कर रहे हैं। इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं,जो इसे एंड्रॉयड से काफी अलग बनाते हैं। आज हम ऐसे ही एक फीचर्स की बात कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं iPhone के कैलकुलेटर की, जिसमें कई हिडेन फीचर्स होते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone कैलकुलेटर की बात करें तो यह एक प्री-इंस्टॉल्ड ऐप है, जो सभी Apple iPhones में उपलब्ध है। यह बेसिक कैलकुलेटर ऐप जोड़, घटाव, गुणा और भाग सहित सरल गणना करने में सक्षम है। साथ ही, कैलकुलेटर में मेमोरी फंक्शन के साथ-साथ प्रतिशत गणना फंक्शन भी होता है।

इसे एक सरल और सहज इंटरफेस के साथ डिजाइन किया गया, iPhone कैलकुलेटर ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है। आप अपने आईफोन की होम स्क्रीन पर कैलकुलेटर आइकन पर टैप करके इसे एक्सेस कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसका उपयोग किन-किन तरह की गणनाओं में कर सकते हैं।

आपके द्वारा लिखे गए अंतिम नंबर को हटाने के लिए आप नंबर डिस्प्ले पर दाएं या बाएं स्वाइप कर सकते हैं। कई नंबरों को हटाने के लिए, आप कई बार स्वाइप कर सकते हैं।

स्वाइप अप या स्वाइप डाउन का उपयोग करने के बजाय, अपने iPhone पर कंट्रोल सेंटर लॉन्च करें। अब, कैलकुलेटर बटन को देर तक दबाएं, आगे आपको ‘कॉपी लास्ट रिजल्ट’ का विकल्प दिखाई देगा।

iPhone पर कैलकुलेटर ऐप में एक इन बिल्ड साइंटिफिक कैलकुलेटर होता है, जो आपको स्क्वायर रुट, टिग्नोमैट्री, Logarithm जैसे एडवांस गणित के सूत्रों को हल करने देता है। इसे एक्सेस करने के लिए अपने iPhone को लैंडस्केप मोड में घुमाएं।

होम स्क्रीन से, स्पॉटलाइट ऊपर लाने के लिए नीचे स्वाइप करें। इसके अलावा, कैलकुलेटर ऐप को खोले बिना भी स्क्रीन के टॉप पर सर्च फ़ील्ड में टाइप करके बेसिक गणना की जा सकती है।

कैलकुलेटर ऐप पर आपके पास पिछली कैलकुलेटर हिस्ट्री देखने का विकल्प नहीं है। हालांकि, लॉस्ट कैलकुलेशन हिस्ट्री को आप कंट्रोल सेंटर से पा सकते हैं। इसके अलावा आप कैलकुलेटर ऐप की डिफॉल्ट थीम नहीं बदल सकते। हालांकि, आप लाइट-मोड जैसी थीम का इस्तेमाल करके आप इसका लुक बदल सकते हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper