कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना
बरेली, 23 जुलाई। जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि जनपद में कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्ता युक्त उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय कक्ष में कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 9454653007 व 9412851823 है। कंट्रोल रूम में कृषकों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को एक रजिस्टर में सूचीबद्ध करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो कंट्रोल रूम के प्रभारी नामित किये गये हैं। कंट्रोल रूम प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा एवं क्षेत्र में तैनात मोबाइल टीम को सम्बन्धित प्रतिष्ठान पर भेजकर जॉच करायी जायेगी, शिकायत सही पाये जाने पर मौके पर ही संबंधित विक्रेता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जायेगी। किसान भाई अपनी समस्या उक्त मोबाइल नम्बर पर प्रातः 10ः00 से सायं 05ः00 बजे तक दर्ज करा सकते है। उन्होंने कृषक भाइयों से अपील की है कि भारत सरकार के द्वारा नैनों यूरिया के प्रयोग को प्रोत्साहित किये जाने का प्रावधान किया जा रहा है। अतः रासायनिक यूरिया के स्थान पर 25 प्रतिशत नैनो यूरिया का भी प्रयोग किया जाये। इसके अतिरिक्त कृषक की मॉग के बिना यदि कोई अन्य उर्वरक उत्पाद उर्वरक के साथ टैग करके विक्रेता द्वारा दिया जायेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट