कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता 2023-24 का एनसीएल में हुआ भव्य शुभारंभ

सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता 2023-24 का भव्य शुभारंभ हुआ ।
जयंत क्षेत्र में आयोजित की जा ही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों की 8 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में इन टीमों में ईसीएल, सीसीएल,एमसीएल, डब्ल्यूसीएल,एसईसीएल,एससीसीएल,सीएमपीडीआईएल एवं एनसीएल से मेनेजर सहित 54 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जयन्त क्षेत्र के प्रभारी महाप्रबंधक श्री आर पी मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उद्घाटन समारोह के दौरान जयन्त क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, श्रम संघ प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोल इण्डिया अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता 2023-24 नॉकआउट आधार पर, सिंगल, डबल्स व टीम चैम्पियनशिप श्रेणी में खेली जा रही रही है जिसका समापन रविवार को किया जाएगा।
अंतर कंपनी कैरम प्रतियोगिता के आयोजन में जयंत क्षेत्र तथा मुख्यालय के कल्याण विभाग का सराहनीय योगदान रहा है। कोल इंडिया व इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों में वर्ष भर अनेक खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, लॉन टेनिस,बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper