खंडेलवाल कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय शिविर का आयोजन

बरेली , 06 मार्च। खंडेलवाल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के अन्तर्गत बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित योजनाओं एवं क़ानूनो को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका संचालन डॉ सविता सक्सेना प्रोग्राम ऑफिसर राष्ट्रीय सेवा योजना खंडेलवाल कॉलेज द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकर बाल सरंक्षण अमरेन्द्र कुमार ने बाल तस्करी, बाल भिक्षावत्ति, बाल श्रम रोकथाम, बाल विवाह,रोकथाम, पेंसिल पोर्टल, साइबर क्राइम, चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक चंचल गंगवार के द्वारा वन स्टॉप सेंटर के कार्यों एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप, हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 1090, 112, विधवा पेंशन, एवं अन्य योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई। इसी के साथ ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की पैरालीगल वेलेंटियर पूजा के द्वारा नि:शुल्क क़ानूनी सहायता के बारे में बताया।
कार्यक्रम में सहायक प्रोफ़ेसर रितेश गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, डीएलएड के छात्र उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper