गुजरात में आयकर विभाग की रेड में चौंकाने वाले खुलासे, 300 करोड़ रुपये के बेहिसाबी लेनदेन का चला पता

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने गुजरात के एक कारोबारी समूह पर छापेमारी के बाद 300 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विभाग ने नौ अगस्त को तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान राजकोट, मोरबी, अहमदाबाद, रायपुर, गुवाहाटी, गुरुग्राम और कोलकाता में फैले समूह के 36 परिसरों की तलाशी ली गई.

सीबीडीटी ने बयान में कहा कि जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा के शुरुआती विश्लेषण से पता चलता है कि समूह कई तरीकों से ‘बड़े पैमाने पर कर चोरी’ कर रहा था. सीबीडीटी दरअसल आयकर विभाग का प्रशासनिक प्राधिकरण है. बयान के अनुसार, ‘‘समूह को संबंधित पक्षों से फर्जी बिना गारंटी वाले कर्ज और कोलकाता स्थित मुखौटा कंपनियों से शेयर पूंजी के माध्यम से बेहिसाबी रकम जमा करने में भी शामिल पाया गया है.’’ सीबीडीटी ने कहा, ‘‘अबतक की तलाशी से 300 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगा है. इसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक का नकद ऋण भी शामिल है.’’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper