पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की तीसरी पुण्यतिथि पर दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्र भारत के पूर्व वित्त मंत्री, कुशल संगठनकर्ता, प्रखर वक्ता, ‘पद्म विभूषण’ अरुण जेटली की आज बुधवार 24 अगस्त को तीसरी पुण्यतिथि है। तीन वर्ष पहले आज ही के दिन कैंसर की बीमारी से जूझते हुए अरुण जेटली ने अपनी आखिरी साँस ली थीं, जिसे याद करके आज एक बार फिर पूरा देश गमगीन है। देश के अपने सोशल माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर कई बड़े नेताओं ने आज पूर्व वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि दी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा है:

पूर्व वित्त मंत्री, कुशल संगठनकर्ता, प्रखर वक्ता, ‘पद्म विभूषण’ अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

भारत के विकास हेतु आपके चिरस्मरणीय योगदान हम सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

https://www.kooapp.com/koo/myogiadityanath/6da46cf4-5f5d-4eb5-b75e-d4fa8e630304

केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी चीफ मिनिस्टर, उत्तर प्रदेश ने कू करते हुए कहा है:

भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, कुशल रणनीतिकार, प्रखर वक्ता व प्रख्यात अधिवक्ता एवं देश के पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा दिए गये अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

#ArunJaitley
#अरुण_जेटली

https://www.kooapp.com/koo/kpmaurya1/3798c398-a6a5-4785-91b0-35f6bb1a7e3b

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद करते हुए कहा है:

भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म विभूषण अरुण जेटली जी के स्मृति दिवस पर उन्हें विनम्र अभिवादन।

https://www.kooapp.com/koo/nitin.gadkari/b59bbaaa-2eb0-4b4f-8bad-b2d0d892bba1

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री और केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है:

अरुण जेटली जी एक मजबूत बुद्धि और सांसद थे और मुझे उनके साथ पहले #टेलीकॉम आंत्रप्रेन्योर के रूप में और फिर दो दशकों में एक सांसद के रूप में काम करने का सौभाग्य मिला।

उनकी #पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए 🙏

#ArunJaitley

https://www.kooapp.com/koo/rajeev_chandrasekhar/e75d3099-583e-440a-8571-2cf1bf41d9a7

संजय सेठ कहते हैं:

भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, कुशल रणनीतिकार, प्रखर वक्ता व प्रख्यात अधिवक्ता एवं देश के पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

#ArunJaitley

https://www.kooapp.com/koo/MpSanjayseth/c266239a-7b1c-4ff1-85d0-27de02f58a1a

वहीं, पीयूष गोयल ने कहा है:

अरुण जेटली जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।

एक असाधारण सांसद और एक कानूनी विद्वान, वह हमारे दिलों में एक ऐसे दिग्गज के रूप में रहते हैं जिन्होंने पूरे जोश के साथ देश की सेवा की।

भारत की विकास गाथा में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

https://www.kooapp.com/koo/piyushgoyal/c4a3cf4d-f617-4a9b-84b0-5ab962f26653

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper