घर में शमी का पौधा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, होगी सुख-समृद्धि की बरसात

नई दिल्ली। सनातन धर्म में हर चीजों के पीछे अपनी एक कहानी और महत्व है। ऐसा ही कुछ शमी के पेड़ को लेकर भी है। शमी का पेड़ भगवान शनि का प्रतीक माना गया है। साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसे बेहद शुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है, जिन लोगों के घर में शमी का पौधा लगा होता है, उन्हें कभी किसी संकट का सामना नहीं करना पड़ता है।

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि शमी के पौधे के पास भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से भगवान शनि देव नाराज होते हैं। साथ ही ऐसे लोगों को भगवान शनि के प्रकोप का सामना करना पड़ता है। इसलिए शमी के पौधे को साफ- सुथरी जगह पर लगाएं या उस स्थान के पास सफाई रखें।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शमी का पौधा भगवान शंकर को अति प्रिय है। इसके साथ ही शिव पूजा में तुलसी वर्जित है। ऐसे में शमी के वृक्ष के पास भूलकर भी तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए।

इन बातों का रखें ध्यान
शमी के पौधे को रोजाना जल अर्पित करें।
भूलकर भी शमी का पौधा दक्षिण दिशा में न लगाएं।
शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के पास लगाना शुभ माना गया है। .
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शमी का पौधा हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।
शमी के पौधे के समक्ष रोजाना तिल के तेल का दीया जलाएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper