उत्तर प्रदेश

जनपद में सेफ सिटी परियोजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किया गया जागरूकता कार्यक्रम

बरेली, 05 अगस्त। जनपद में सेफ सिटी परियोजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी के आदेशनुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं की सहायता हेतु विभिन्न सहायता नंबर 112 पुलिस हेल्पलाइन,1090 वुमन पावर हेल्पलाइन,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा आदि सहायता एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों व अधिकारों से अवगत कराया गया साथ ही महिला कल्याण विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा, रिंकी सैनी जिला समन्वयक, श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना स्वैच्छिक संगठन भारत सेवक समाज, श्रीमती शुभ्रा अग्रवाल स्वैच्छिक संगठन शुभम जन कल्याण समिति एवं विद्यालय से विद्यालय से अध्यापिका श्रीमती अर्चना राजपूत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी को फ्रूटी व बिस्किटआदि का वितरण किया गया।बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------