जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, सेना का एक और जवान शहीद- एक घायल

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ वीरवार को दूसरे दिन भी जारी रही। कालाकोट के बाज़ीमल जंगल में जारी मुठभेड़ में वीरवार को एक और जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गए। इससे पहले बुधवार को मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हुए थे। अब कुल मिलाकर पांच जवान देश के लिए शहीद हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के कालाकोटे इलाके में चल रही मुठभेड़ में बुधवार को सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। बुधवार को मुठभेड़ में कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम, जवान माजिद और एक अन्य जवान शहीद हुए थे। इनके अलावा मेजर मेहरा घायल हुए हैं और उन्हें उधमपुर स्थित कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उनके बाजू और सीने में गोलियां लगी हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper