उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 10 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल धान खरीद की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने धान खरीद की समीक्षा बैठक में यू0पी0एस0एस0 एवं पी0सी0यू0 के द्वारा किसानों के भुगतान का प्रतिशत कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि किसानों के धान क्रय केन्द्र का भुगतान शतप्रतिशत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन क्रय केन्द्रों पर धान है उसे तत्काल राइस मिलों को प्राथमिकता के आधार पर भिजवा दिया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि किसी केन्द्र पर धान भीगता है तो उस केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अभी तक 56804.04 मी0 टन धान की खरीद 9273 कृषकों से की गयी है, जिन केन्द्रों पर बीस प्रतिशत से कम खरीद हुई है, उन्हें चिन्हित कर धान खरीद में प्रगति लायी जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, डिप्टी आर.एम.ओ. कमलेश कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------