उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र, कंथरी हरूनगला का किया औचक निरीक्षण

बरेली, 12 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र कंथरी हरूनगला का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने शीत ऋतु के दृष्टिगत 51 संवासिनियों को कम्बल व फल आदि का वितरण किया। जिलाधिकारी ने संवासिनियों से उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली और उनके भोजन, आवास व चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की और सम्बंधित को निर्देश दिये कि आश्रय गृह में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

जिलाधिकारी ने संस्था अधीक्षक से संवासिनियों की चिकित्सीय, देखभाल में आने वाली कठिनाइयों/समस्या के सम्बंध में पूछतांछ की। उन्होंने जिला चिकित्सालय एवं मानसिक चिकित्सालय से मिलने वाली दवाओं के सम्बंध में भी जानकारी ली और निर्देश दिये कि यदि कोई समस्या हो तो उसे अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संस्था में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर संस्था अधीक्षक प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाये।

निरीक्षण के समय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, संस्था अधीक्षक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------