जिला कारागार का किया गया निरीक्षण, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों के मध्य कैरम व चेस प्रतियोगिता का कराया गया आयोजन

रायबरेली, 29 अगस्त । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलो के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव ने जिला कारागार स्थित महिला बैरक का निरीक्षण किया तथा कारापाल सत्य प्रकाश से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रख-रखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण में कुल 1272 बन्दी निरुद्ध बताये गये। कुल 1272 बन्दी में से 50 महिला बन्दी निरुद्ध पाई गई। सचिव ने कारापाल को बन्दियों के स्वास्थ्य की देख-भाल कराने तथा उन्हें समय से दवा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण दौरान राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों के मध्य कैरम व चेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। सचिव द्वारा बन्दियों को खेल से होने वाले शारीरिक, मानसिक विकास के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उक्त निरीक्षण के दौरान कारापाल सत्यप्रकाश, उपकारापाल कुँवर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, पराविधिक स्वयं सेवक मनोज कुमार प्रजापति उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper