जिला दिव्यांगताजन समिति एवं जिला प्रबंधकीय कमेटी की बैठक सम्पन्न

बरेली, 26 सितंबर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला दिव्यांगताजन समिति, जिला प्रबन्धकीय कमेटी (आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र) एवं लोकल लेवल कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने यूनिक डिसेबिलिटी आई0डी0 (यू0डी0आई0डी0) बनाने पर अपेक्षित प्रगति ना पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को पोर्टल पर लम्बित 9771 कार्ड निर्गत किये जाने तथा प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि दिव्यांगजनों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा उपलब्ध करायी जाये एवं उनके साथ उदारतापूर्वक व्यवहार किया जाये। उन्होंने ए0सी0एम0ओ0 को निर्देश दिये कि मूक बधिर व्यक्तियों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु ऑडियोग्राम परीक्षण हेतु मशीनें जिला अस्पताल में उपलब्ध होने के बाद भी मूक बधिरों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र ना बनने पर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से सम्पर्क स्थापित कर जिला अस्पताल में ही मूक बधिरों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की व्यवस्था करायें। उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि राजकीय संकेत विद्यालय परिसर में स्थापित आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रस्ताव प्राप्त कर शीघ्र ही निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखनऊ को प्रेषित करने एवं आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आर्थोपैडिक चिकित्सक की निःशुल्क सेवायें प्राप्त करने हेतु अध्यक्ष, आई0एम0ए0 को अनुरोध पत्र प्रेषित किया जाये। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि प्रत्येक थानों में दिव्यांगों के लिये व्हील चेयर तथा रैम्प की व्यवस्था की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री चमन सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper