03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक मनाया जायेगा संकल्प सप्ताह

बरेली, 26 सितंबर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल नीति आयोग द्वारा चयनित आकॉक्षात्मक विकास खण्डों में आयोजित होने वाले संकल्प सप्ताह को मनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि आकॉक्षात्मक विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा व बहेड़ी को भारत सरकार के नीति आयोग ने चयनित किया है। उक्त विकास खण्डों में 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह ‘‘सबकी आकॉक्षायें सबका विकास‘‘ थीम पर मनाया जायेगा।
जिसके अन्तर्गत 03 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त विकास खण्डों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, 04 अक्टूबर को बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा कार्यक्रम आयोजित होंगे, 05 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, 06 अक्टूबर को कृषि विभाग द्वारा तीनों विकास खण्डों में जागरूकता मेले/प्रदर्शनी व विभिन्न फसलों की बीजों की मिनी किट उपलब्ध कराई जाएगी, 07 अक्टूबर को शिक्षा विभाग द्वारा बीआरसी सेंटर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों का सम्मान समारोह व विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी, 08 अक्टूबर को रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत आवेदन करवाना आदि जैसे कार्य होगें, 09 अक्टूबर को तीनों विकास खण्डों पर भव्य आयोजन किये जायेगें।
जिलाधिकारी ने उक्त समस्त की तैयारियों हेतु समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने आयोजन स्थल निर्धारित करें। संकल्प सप्ताह से पूर्व ग्रामों में चौपाल लगाकर आम जनमानस को जागरूक करें जिससे ग्रामीण आयोजनों का लाभ उठा सकें। यथाशीघ्र आयोजनों की रूपरेखा बनाकर जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाये साथ ही सभी अधिकारी अपने विभाग को बेस लाइन डेटा जांच लें कि वह सही है या नहीं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper