जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र आँवला की विधानसभा फरीदपुर में निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली, 23 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान एवं मुख्य विकास अधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र आँवला जग प्रवेश के साथ लोकसभा क्षेत्रआँवला की विधानसभा फरीदपुर का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम केसीएमटी कैम्पस-2 में सीपीएमएफ ठहरने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी।
उक्त के उपरांत तहसील फरीदपुर के ग्राम जेड़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया साथ ही स्थानीय लोगों से सांवद कर जानकारी ली गयी कि गांव में कानून व्यवस्था से सम्बन्धी कोई समस्या तो नहीं है व सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि होली तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि जिस गांव में शतप्रतिशत मतदान होगा वहां के ग्राम प्रधान तथा बीएलओ को सम्मानित किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास को भी देखा गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिये कि जिन लोगों ने असलहा अभी तक जमा नहीं किये गये हैं तो वह अतिशीघ्र जमा करा दें और जो लोग निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के विरूद्ध कार्य करते हुये पाये जाये तो उनकी शिकायत सम्बंधित थाने में अवश्य करें।
उक्त के उपरांत फतेहगंज पूर्वी में स्थित कृषक समाज इण्टर कॉलेज में गत लोकसभा निर्वाचन-2019 में न्यूनतम मतदान वाले बूथ का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिये गये कि बीएलओ को क्षेत्र में भेजकर सत्यापन कराया जाये कि मतदाता सूची में अंकित लोगों में से किसी की मृत्यु हुई है अथवा वह अन्यत्र रहने लगे हैं ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये जायें। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार को निर्देश दिये गये कि समस्त बूथों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट अतिशीघ्र उपलब्ध करायी जाये और गांव के लोगों को प्रेरित करें, जिससे लोग अधिक से अधिक मतदान करें और मतदान प्रतिशत बढ़ें। निरीक्षण के दौरान बीएलओ का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया जिस पर कार्य में उदासीनता मानते हुये नायब तहसीलदार को बीएलओ के कार्य की जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये गये।
उक्त के उपरांत जनपद शाहजहांपुर की सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट एवं एसएसटी नाका का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिये गये कि गाड़ियों की चेंकिग के समय गाड़ी की डिग्गी खोलने व बंद करने तक की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये और जो भी कार्यवाही की जाये उसकी वीडियो अवश्य बनायी जाये। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि रजिस्टर में समस्त सूचनाएं भरी जायें और जो गाड़ी संदिग्ध दिखें उसे ही रोका जाये।
उक्त के उपरांत फरीदपुर में स्थित छंगामल मान्टेसरी स्कूल में प्रस्तावित आदर्श मतदान केन्द्र व महिला प्रबन्धित बूथ का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी। स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बनायी गयी रंगोलियों को देखा और सराहना की, इस अवसर पर बच्चों द्वारा भारत के संविधान पर कविता भी सुनाई गई।
उक्त के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित अधिकारियों के साथ तहसील फरीदपुर स्थित सभागार में बैठक की। बैठक में तहसीलदार फरीदपुर को निर्देश दिये गये कि जिन जगहों का विगत निर्वाचनों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा है उन क्षेत्रों का एईआरओ द्वारा भ्रमण किया जाये। एबीएसए को निर्देश दिये गये कि मतदान से एक दिन पूर्व जब पोलिंग पार्टियां आती है तो उन्हें भोजन की समस्या होती है ऐसी स्थिति में पोलिंग पार्टी के लिये भोजन की व्यवस्था स्कूल रसोईया द्वारा भुगतान के आधार पर करायी जायेगी। तहसीलदार फरीदपुर को निर्देश दिये गये कि पोलिंग के दिन बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रखी जाये। विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि यदि किसी स्कूल में बिजली का कनेक्शन कटा है तो मतदान से एक दिन पूर्व उसे जोड़ दें। समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये गये कि किसी भी व्यक्ति को फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट ना निर्गत होने पाये। पी.डब्लू.डी. को निर्देश दिये गये कि जिन पोलिंग बूथों के पहुंच मार्ग की सड़क खराब हो गई है उसे अतिशीघ्र सही कराया जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने समस्त बी.एल.ओ को निर्देश दिये कि आदर्श महिला बूथ/मॉडल बूथ का भ्रमण कर उसमें सभी प्रकार की सुविधाएं उचित रखी जाए। समस्त मतदान में ड्यूटी कार्मिकों को निर्देश दिये गये कि जो भी ई.वी.एम. प्रदान की जाये उसे अपने साथ ही रखें। समस्त थाना अध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि चुनाव के दौरान किसी भी थाने से कानून व्यवस्था का पालन ना कराये जाने की समस्या नहीं आनी चाहिए तथा सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण अवश्य कर लें। समस्त बी.एल.ओ. निर्देश दिये गये कि स्वीप का गाना सुबह के समय हर गांव, हर गली, हर मोहल्ले में चलाया जाये तथा ‘माई बूथ‘ एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये और यदि किसी बूथ पर वोटिंग के दिन किसी प्रकार की कोई शिकायत आती है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने समस्त चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि पूर्ण निष्पक्षता के साथ चुनाव करायें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये। पोलिंग बूथ से 200 मीटर के क्षेत्र में अगर कोई पत्थर/ईट रखा हो तो उसे शीघ्र हटा दें तथा बाहर से आ रही फोर्स के रुकने की उचित व्यवस्था है या नहीं इसका भी निरीक्षण कर लें। उन्होंने समस्त चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि जिन लोगों के असलहा अभी तक नहीं जमा हो पाये है उसे शीघ्र जमा करायें।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उप जिलाधिकारी फरीदपुर निधि डोडवाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------