विदेश

ट्विटर के लिए एलन मस्क ने कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की घोषणा की, क्या होगा इसका काम?

नई दिल्ली. ट्विटर औपचारिक रूप से एलन मस्क की निजी संपत्ति बन गया है. सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी को अपने सबसे मुखर आलोचकों में से एक के नेतृत्व में अनिश्चित रास्ते पर आगे बढ़ना है. हालांकि, कई लोग इस डील से चिंतित भी हैं. उन्हें डर है कि कहीं ट्विटर दुनिया का सबसे बड़ा हेट स्पीच और दुष्प्रचार का मंच न बन जाए.

इन आशंकाओं को देखते और समझते हुए एलन मस्क ने ट्वीट किया है कि सभी पक्षों को ट्विटर पर समाहित करने के लिए वह कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाएंगे. इस काउंसिल के निर्णय लेने से पहले ट्विटर पर कंटेंट या खातों (अकाउंट्स) को लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं होगा. एलन मस्क ने ट्वीट किया, ‘पक्षी मुक्त है. अच्छे समय को जारी रखें’.

ट्विटर डील पर विपरीत प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. ट्विटर से प्रतिबंधित किए गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे खुश हैं और तारीफ कर रहे हैं. वहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता उत्पीड़न और गलत सूचना में वृद्धि की चेतावनी दे रहे हैं. यूरोपीय संघ के आंतरिक बाजार आयुक्त थियरी ब्रेटन ने ट्वीट किया, ‘यूरोप में पक्षी हमारे नियमों से उड़ेगा’.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------