‘‘डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान का चयन किये जाने हेतु निर्यात कार्यशाला‘‘ का किया गया आयोजन

बरेली, 16 सितंबर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल ‘‘डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान का चयन किये जाने हेतु निर्यात कार्यशाला‘‘ का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में निर्यातकों को निर्यात से संबंधित विभिन्न विभागों में रजिस्ट्रेशन आदि की प्रक्रिया से अवगत कराने एवं जिले हेतु डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान का चयन हेतु निर्यात कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि गत बैठक में निर्यातकों की अनेक समस्यायें सामने आयीं जिनका समाधान करने एवं उनको जानकारी प्रदान कराने के उद्देश्य से निर्यात से संबंधित विभागों से अधिकारीगण को आमंत्रित किया गया है। उक्त क्रम में सभी अधिकारीगण को उनके विभाग से संबंधित प्रस्तुतिकरण करने हेतु आमंत्रित किया जाता है।
सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती कामिनी यादव द्वारा सभी अधिकारियों को प्रस्तुतिकरण हेतु आमंत्रित करते हुए सर्वप्रथम श्री आलोक श्रीवास्तव, असिस्टेंट डायरेक्टर, फियो को आमंत्रित किया गया। श्री श्रीवास्तव द्वारा वर्तमान निर्यात परिदृश्य, विदेश व्यापार नीति-2023, मुक्त व्यापार समझौता, निर्यात कैसे शुरू करें, उसके लाभ, सम्भावित बाजार, निर्यात प्रोत्साहन काउंसिल की भूमिका के संबंध में निर्यातकों को जानकारी प्रदान की गयी तथा उनके द्वारा निर्यातकों की संशाओं का निराकरण किया गया।
शाखा प्रबन्धक, ईसीजीसी श्री संदीप व्यास द्वारा निर्यातकों को भारतीय निर्यात क्रेडिट गारंटी की भूमिका, अन्तराष्ट्रीय खरीदारों से जोखिम से सुरक्षा, जोखिम उन्मूलन एवं जोखिम का शमन आदि पर जानकारी दी गयी। उन्होंने अवगत कराया कि 95 प्रतिशत् व्यापार क्रेडिट पर ही चलता है। 149 एजेंसियॉं हैं जो क्रेडिट कार्य कर रही हैं। वर्तमान में फॉरेन ट्रेड पॉलिसी-2023 निर्गत की जा चुकी है, जिसका एमएसएमई इकाईयॉं भी लाभ ले सकती हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान हेतु जिले बरेली के लिए चयनित उत्पाद में राईस एवं मेन्था को अनुमोदित कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाये।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी श्री जगप्रवेश, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला, असिस्टेंट डायरेक्टर फियो श्री आलोक श्रीवास्तव, शाखा प्रबन्धक ईसीजीसी श्री संदीप व्यास, कृषि विपणन अधिकारी श्री सोमपाल यादव, सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती कामिनी यादव, औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, निर्यातक, उद्यमीगण एवं जिला स्तरीय संबंधित अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper