तीन राज्यों में करारी हार के बाद 2024 के लिए कांग्रेस की जागी एक बडी उम्मीद, देखें क्या बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक 6 महीने पहले कांग्रेस को हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में करारी हार मिली है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बुरी तरह हारी है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो उसकी सत्ता ही चली गई है।

छत्तीसगढ़ में तो सभी एग्जिट पोल्स को गलत साबित करते हुए भाजपा ने ऐतिहासिक जीत पाई है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 दिसंबर को इंडिया अलायंस की मीटिंग बुलाई है। उन्होंने ट्वीट करके भी कहा है कि अब हमारा फोकस लोकसभा चुनाव पर होगा और हम इंडिया अलायंस के दलों को साथ लेकर चलेंगे।

इस बीच जयराम रमेश ने 20 साल पुराना एक टोटका दोहराते हुए 2024 में जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, ’ठीक 20 साल पहले भी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त हमें सिर्फ़ दिल्ली में जीत मिली थी।

लेकिन कुछ ही महीनों में ज़ोरदार ढंग से वापसी करते हुए कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई। आशा, विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी करेगी।’

राहुल गांधी ने भी तीन राज्यों में अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा है कि हमारी विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें इतना बड़ा समर्थन दिया है।

वायनाड के सांसद ने लिखा, ’मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper