दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 05 से 07 अप्रैल तक रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी

चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 05 से 07 अप्रैल तक रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी। इस कारण रेलवे ने 06 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, रेलवे ने 05 और 06 अप्रैल को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर हटिया स्टेशन तक चलाएगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलेगी
6 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

05 और 07 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन गारबेटा स्टेशन तक होगा।

05 और 07 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08671/08672 आद्रा-भागा-आद्रा स्पेशल का परिचालन भोजुडीह स्टेशन तक होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper