नारी सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन के विषय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राय बरेली। मिशन शक्ति के चौथे चरण के अंतर्गत नारी सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन के विषय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आचार्य द्विवेदी इंटरमीडिएट कॉलेज एवम् विशेषर इंटरमीडिएट कॉलेज में किया गया जिसमे सभी बच्चों तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में न्यायपीठ बालकल्याण समिति के सदस्य मिलिंद द्विवेदी ने बाल अधिकार एवम् दत्तक ग्रहण के संबंध में बताया कि बच्चों केआधिकारों में स्वास्थ, शिक्षा , पारिवारिक जीवन,खेल , मनोरंजन, पर्याप्त जीवन स्तर , दुर्व्यहार तथा नुकसान से सुरक्षा सम्मिलित है,उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों को शारीरिक दण्ड नही दिया जा सकता है, जे जे ऐक्ट में इसे निषेध किया गया है।
दत्तक ग्रहण की परिधि में कौन बच्चे आते हैं,कौन ले सकता है,किस आयु तक के माता पिता ले सकते है, किस आयु के बच्चों का दत्तक ग्रहण हो सकता है,क्या विधिक प्रक्रिया है की जानकारी दी गई।
जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र पूजा शुक्ला वा वन स्टॉप सेंटर से प्रभारी श्रद्धा सिंह भदौरिया एवं साधना श्रीवास्तव ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , बाल सेवा योजना , विधवा पेंशन , कन्या सुमंगला योजना हेल्प लाइन नंबर आदि की जानकारी और साइबर क्राइम के विषय में भी जानकारी दी । महिला थाना से आरक्षी पूजा यादव , आरक्षी वसुंधरा तथा विद्यालयों के प्राचार्य , शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन
श्रद्धा सिंह भदौरिया ने किया