रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में रोबो रेस प्रतियोगिता का आयोजन


बरेली , 20 अक्टूबर। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रांगण में माननीय कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह जी के संरक्षण में रोबो रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के कोआर्डिनेटर डॉ अतुल सरोजवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 टीमों ने सहभागिता की। सम्मिलित टीमों को दो भागों में बांटकर प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एफ ई टी की संकायाध्यक्ष प्रोफेसर शोभना सिंह ने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रोफेसर ए के गुप्ता, प्रोफेसर एस एस बेदी, प्रोफेसर राकेश मौर्या व डॉक्टर विशाल सक्सेना ने जज की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में रेफरी स्कोरर राजेश श्रीवास्तव रहे। उपरोक्त प्रतियोगिता का सफल आयोजन वाणी क्लब के तत्वाधान में करा गया। वाणी क्लब के कोऑर्डिनेटर डॉ अतुल सरोजवाल, सदस्य आकृति गर्ग डॉ प्राजंल सक्सेना, डॉ अखिलेश कुमार के प्रयासों से संपन्न हुई। इलेक्ट्रिकल इंजी. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ देश दीपक शर्मा का पूरी प्रतियोगिता में विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ अतुल सरोजवाल ने बताया कि प्रथम स्थान रोबो राइडर राजश्री इंजीनियरिंग कॉलेज, द्वितीय स्थान फोटान रोहिलखंड विश्वविद्यालय और तृतीय स्थान अल्फा विश्वविद्यालय को मिला। प्रतियोगिता में विशेष रूप से डॉ अतुल कटियार डॉ आशीष शखवार डा संजय सिंह, डॉ एम ए अंसारी, तपन वर्मा, आकृति गर्ग मुकुल कुमार सिंह रामजी प्रसाद राजेश श्रीवास्तव अमर सिंह जगपाल रामकिशन हरीश की उपस्थिति रही। वाणी क्लब के विद्यार्थियों में अभय प्रताप सिंह, विशेष कुमार अत्री, नवनीत यादव, अभय नारायण गौड़, नीतीश कुमार, आलोक कुमार, आदि का सहयोग रहा।
डॉ अतुल सरोजवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper