नोडल अधिकारी ने की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की समीक्षा बैठक

 

रायबरेली,17 नवम्बर। नोडल अधिकारी,भारत सरकार, रजत अग्रवाल(आईएएस) की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक बचत भवन सभागार में हुई। बैठक का उद्देश्य भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को मिल सके, इसकी समीक्षा करना रहा।
नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक है कि लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही इसके लिए सरल प्रक्रिया अपनाई जाए ताकि लाभार्थियों को बार-बार कार्यालयो के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि इसी उदेश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ भारत सरकार द्वारा राज्यों के सहयोग से प्रारम्भ की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह सुनिश्चित कराना कि प्रमुख योजनाओं का लाभ,लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। जन सामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।
बताते चले की यह यात्रा 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री जी द्वारा झारखंड से बिरसा मुंडा की जयंती पर शुरू कर दी गई है। शेष जिलों में संकल्प यात्रा नवंबर 2023 के तीसरे सप्ताह से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित की जायेगी।
पूरे प्रदेश में यात्रा के प्रभावी समन्वय और कार्यान्वयन के लिए इस अभियान के आयोजन के लिए राज्य, जिला, शहरी/स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों में विस्तृत कार्य योजना तैयार किया जायेगा। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए समन्वय समितियों का गठन, नोडल अधिकारियों का नामांकन, तैनात अधिकारियों का प्रशिक्षण और अभिविन्यास, वैन के रूट चार्ट को अंतिम रूप प्रदान करने और वैन के सञ्चालन की तिथिवार एवं स्थलवार कैलेंडर को अंतिम रूप देना, जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करना सम्मिलित है। अभियान में भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को भी सम्मिलित किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र, जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी पन्नालाल के अतिरिक्त सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper