उत्तर प्रदेश

पंडित दीनानाथ स्कूल में रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति ने ध्वजारोहण किया

बरेली , 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के द्वारा संचालित पंडित दीना नाथ मिश्रा स्कूल में ध्वजा रोहण कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के शिक्षकों, छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह द्वारा इस अवसर पर हाई स्कूल एवं इंटरमिडियट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

रोहिलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए संचालित दिशा स्कूल में ध्वजा रोहण माननीय कुलपति प्रोफेसर के. पी. सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दिशा स्कूल की संस्थापक पुष्पलता गुप्ता, श्रीमती रजनी अग्रवाल, स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि 400 से अधिक आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चे जिसमें काफी सारे दिव्यांग छात्र छात्राओं है शिक्षा ले रहे हैं। स्कूल के प्रबंधक प्रोफ़ेसरआलोक श्रीवास्तव है और संचालन समिति में रोहिलखंड विश्वविद्यालय के 08 नामित सदस्य है जो इसे बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर कुलसाचिव अजय कृष्ण यादव, परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह, वित्त अधिकारी श्री लाल उपकुलसचिव आनंद मौर्य, सहायक कुलसचिव सुनीता यादव, शिक्षक प्रोफ़ेसर ऐ के सिंह, प्रोफेसर जे एन मौर्य प्रोफ़ेसर संजय गर्ग, डॉ अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper