मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस प्रांगण में ध्वजारोहण कर सभी को इस पावन पर्व की दीं शुभकामनाएं

बरेली, 15 अगस्त। माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्किट हाउस प्रांगण में ध्वजारोहण किया तदोपरांत उपस्थित अधिकारियों, जनपद के वीर सैनिकों व उनके परिजनों एवं जनसमूह के साथ राष्ट्रगान का गायन किया और सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।
उक्त के उपरान्त माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सभी के द्वारा सुना गया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है तब जाकर आज हम आजाद है। आजादी को प्राप्त करने में कितने बलिदान हुये हैं। आजादी की लड़ाई हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी ने मिलकर लड़ी। जब आजादी के लिये संघर्ष किया जा रहा था उस समय अशफाक उल्ला खां छोटे थे लेकिन मौजूदा परिवेश को देखते हुये उनके मन में भी आजादी का सपना पल रहा था उनके गुरजनों ने उनके अभिभावकों से कहा कि अपने बेटे को समझाये लेकिन धीरे-धीरे वह क्रांतिकारियों की टोली में शामिल हो गये और बाद में अंग्रेजों द्वारा उन्हें फांसी की सजा दी गयी अशफाक उल्ला खां ने खुशी-
खुशी फांसी के फंदे को गले लगाकर देश के लिये बलिदान हो गये ऐसे अनेकों वीर हमारी धरती पर जन्मे हैं, जिन्होंने देश को सर्वोपरि रखा।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि राजनैतिक का एक अध्याय था जो पंडित जवाहरलाल नेहरू से शुरू होकर श्री मनमोहन सिंह तक चला और दूसरा अध्याय 24 मई, 2014 से आरम्भ हुआ जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों का साकार करने की दृष्टि से मा0 प्रधानमंत्री जी ने कार्य किया, जिसका मूल है समाज के अंतिम व्यक्ति तक का उदय करना। उन्होंने कहा कि आज अपने देश में सेफ्टी, कनेक्टीविटी, इलेक्ट्रीसिटी तीनों चीजें हैं तभी बाहर के लोग यहां निवेश करने आ रहे हैं और जल्द ही देश विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा।
माननीय महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने कहा कि आजादी की लड़ाई के समय भले ही हम नहीं थे लेकिन आज समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने का प्रयत्न कर हम देश सेवा कर सकते हैं। आज स्वतंत्रता दिवस तभी सार्थक होगा जब हम कोई न कोई प्रण लेंगे जैसे- प्लास्टिक से मुक्ति का प्रण, पेड़ लगाने का प्रण, स्वच्छता का प्रण, जल बचाने का प्रण आदि तभी देश की सच्ची सेवा होगी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने भी प्रण लिया है कि भारत को नम्बर एक की अर्थव्यवस्था बनायेंगे, इसी तरह हम सभी भी प्रण लें और उस दिशा में कार्य करें।
जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि हमारी रक्षा के लिये अपने प्राण गंवाने वाले वीर शहीदों के परिवारजनों को मैं सादर प्रणाम करना हूँ। आज के दिन हजारों साल की गुलामी के बाद देश में आजादी के साथ सांस ली थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता में जिन्होंने अपना योगदान दिया उनको अपनी स्मृतियों में रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम भले उस समय नहीं थे लेकिन आज हम स्वतंत्रता को बनाये रखने में अपना योगदान दें सकते हैं जहां और जिस भी परिस्थिति में हैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये हम ऐसा कर सकते हैं।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के वीर गति को प्राप्त सैनिक सिपाही मलखान, सिपाही बन्ने, सिपाही उस्मान खान, सिपाही किशन सिंह भन्डारी, सिपाही मुंशीलाल यादव, से0ले0 अमरदीप सिंह बेदी, सिपाही छेदालाल, लांस नायक राजेंद्र पाल सिंह, नायक खीम सिंह, हवलदार रामवीर सिंह, नायक रामसहाय मिश्रा, सिपाही अनिल कुमार सिंह, हवलदार कप्तान सिंह, सिपाही उपेन्द्र सिंह, हवलदार सुभाष सिंह, सिपाही रंजीत सिंह, नायक भुवन चन्द्र तिवारी, सिपाही टेकचन्द, ले0 पंकज अरोरा, ले0 कर्नल नितिन भाटिया, लांस नायक दीनदयाल, नायक चन्द्रभान के परिजनों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
वीर सैनिक नायक दामोदर सिंह, हवलदार लाखन सिंह, सिपाही हरिपाल सिंह, कारपोरल धंनजय शर्मा, लांस नायक ओमपाल, नायक धारा सिंह, लांस नायक राम अवतार, जल सेना के ए0के0 खन्ना, कर्नल तुषार पिपलानी, कर्नल अहमर इकबाल, श्यामवीर सिंह तथा शौर्य चक्र प्राप्त हवलदार गंगा सहाय व तनवीर आलम सिद्वकी को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) श्री संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीतू कनौजिया सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper