प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

 

बरेली, 22 दिसम्बर। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पी0एम0एफ0एम0ई0) योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में किया गया।

जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये का लाभ प्राप्त करने के लिये लिंक pmfme.mofpi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के सम्बन्ध में इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, 100 फुटा रोड, डेलापीर से सम्पर्क कर सकते हैं। शिविर में आये हुए व्यक्तियों ने आटा चक्की, बेकरी, मिल्क प्रोसेसिंग, ऑयल स्पेलर लगाने में रुचि दिखाई।

कार्यक्रम में डी0आर0पी0 हेमपाल, मनोज राजपूत, अभिषेक सिंह, स0उ0नि0 अतुल गंगवार, धवल कुमार गुप्ता एवं वीरेन्द्र बाबू सहित बड़ी संख्या में इच्छुक व्यक्ति उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper