बिहार में अकाउंटेंट कम आईटी सहायकों के 6500 से ज्यादा पदों पर भर्ती
Bihar Panchayati Raj Viabhag Bharti 2024: बिहार पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने कॉन्ट्रेक्ट पर अकाउंटेंट कम आईटी सहायक के 6570 पदों पर भर्ती ( BGSYS Vacancy ) निकाली है। वैकेंसी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2024 तय की गई है। यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी।
अभ्यर्थी का कॉन्ट्रेक्ट उसके प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकेगा। रिक्तियों में 4270 वैकेंसी पुरुषों और 2300 वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं। 1643 पद अनारक्षित हैं। 657 ईडब्ल्यूएस, 1313 एससी, 131 एसटी, 1643 ईबीसी, 1183 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। अधिक जानकारी के लिए bgsys@onlineregistrationforms.com पर ईमेल कर सकते हैं। या फिर 0265-6118149/6118150 पर कॉल कर सकते हैं।
योग्यता – बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर । सीए इंटर वालों को चयन के दौरान प्रेफरेंस मिलेगा।
अधिकतम आयु सीमा – अनारक्षित पुरुष व ईडब्ल्यूएस पुरुष – 45 वर्ष।
अनारक्षित महिला व ईडब्ल्यूएस महिला – 48 वर्ष।
बीसी व ईबीसी (महिला व पुरुष) – 48 वर्ष।
एससी व एसटी (महिला व पुरुष) – 50 वर्ष।
न्यूनतम आयु – 21 वर्ष।
नोटिफिकेशन देखें
वेतन – 20 हजार रुपये प्रतिमाह। ध्यान रहे कि जो वेतन व भत्ते पंचायती राज विभाग के परमानेंट कर्मियों को मिलता है वह नहीं मिलेगा।
कैसे होगा चयन – सीबीटी बेस्ड लिखित परीक्षा होगी।
फाइनल मेरिट में 50 फीसदी अंक शैक्षणिक योग्यता के होंगे और 50 फीसदी अंक सीबीटी एग्जाम के होंगे। यानी दोनों को बराबर वेटेज दिया जाएगा।
आवेदन फीस
अनारक्षित पुरुष, ईडब्ल्यूएस, बीसी , ईबीसी – पुरुष – 500, महिला – 250 रुपये
एससी, एसटी ( बिहार के रहने वाले) – पुरुष 250 रुपये, महिला – 250 रुपये
महिला व दिव्यांग – 250 रुपये