बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत मां-बेटी मेला कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बरेली, 23 जुलाई। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा के मार्ग दर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रोबेशन आधिकारी ने कलैक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर पेंड़ लगाओ पेंड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान का संदेश दिया। इसी क्रम में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में कार्मिकों एवं किशोरों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ में बालिकाओं, महिलाओं एवं कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं वन स्टाप सेंटर परिसर में तैनात कार्मिकों द्वारा वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाये जाने का संदेश दिया गया। इस प्रकार सभी संस्थाओं में कुल 35 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत भोजीपुरा ब्लॉक में मां-बेटी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सुरेश, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण श्री अरूण कुमार, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती सोनम शर्मा, ए0डी0ओ0 पंचायत श्री नरेश चन्द्र गंगवार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं किशोरियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विभाग द्वारा किशोरियों को सैनेटरी नैपकीन पैड, मिष्ठान, लंच पैकेट वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता एवं शर्तें, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना की पात्रता एवं शर्तें, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की पात्रता एवं शर्तें व अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। व भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी गयी हेल्पलाइन नम्बर 181-महिला हेल्पलाइन, 1090-बीमेन पावर लाइन, 1098- चाइल्ड हेल्पलाइन, 112-आपात सेवायें, 108-एम्बूलेंस सेवा आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट