भारतीय रिजर्व बैंक ने इन 13 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, कहीं आपका बैंक भी तो शामिल नहीं?
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के 13 को-ऑपरेटिव बैंकों पर भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की है. इन बैंकों पर बैंकिंग नियमों की अनदेखी और केंद्रीय बैंक के आदेश का पालन नहीं करने के कारण जुर्माना लगाया गया है. इसके तहत आरबीआई की ओर से इन को-ऑपरेटिव बैंकों पर 50 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है. केंद्रीय बैंक की ओर से सोमवार को इस बात की की घोषणा की गई है. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने इन 13 को-ऑपरेटिव बैंकों में सबसे अधिक जुर्माना श्री कन्याका नागरी सहकारी बैंक, चंद्रपुर पर लगाया है. इस बैंक पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.
इन बैंकों की सूची में श्री कन्याका नागरी सहकारी बैंक, चंद्रपुर वैद्यनाथ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, बीड वाई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सतारा एंड इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक, इंदौर , पाटन नागरिक सहकारी बैंक, पाटन द तुरा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, मेघालय आदि शामिल हैं.
RBI ने श्री कन्याका नागरी सहकारी बैंक, चंद्रपुर पर सबसे अधिक 4 लाख रुपये, वैद्यनाथ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, बीड पर 2.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके बाद वाई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, सतारा एंड इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक, इंदौर पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. वहीं, पाटन नागरिक सहकारी बैंक, पाटन, द तुरा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, मेघालय दोनों पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.