भारत विरोधी बात नहीं की, संसद में बोलूंगा; हंगामे पर राहुल गांधी का भाजपा को जवाब

नई दिल्ली: भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और अमेरिका-यूरोप जैसे देश इसे चुपचाप देख रहे हैं। लंदन में दिए अपने इस बयान को लेकर घिरे राहुल गांधी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैंने कोई भाषण नहीं दिया। भाजपा सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए। इस बीच राहुल गांधी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैंने कोई भारत विरोधी स्पीच नहीं दी है। इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं सदन में जवाब दूंगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे अनुमति मिलेगी तो सदन में बोलूंगा।’

लंदन में दिए भाषण को लेकर भाजपा लगातार राहुल गांधी पर हमला बोल रही है। बीते 4 दिनों से इस मसले पर संसद का कामकाज ठप है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ठप हो गई। भाजपा सांसद राहुल गांधी की माफी की मांग पर हंगामा करते रहे, इसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper