भुवनेश्वर कुमार के IPL में150 विकेट पूरे
हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने रविवार (17 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक खास उपलब्धि हासिल की. भुवनेश्वर आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. 150 विकेट लेने वाले अन्य दो तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं.
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में 150 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले ओवरऑल सातवें गेंदबाज बन गए हैं. हरभजन सिंह, पीयूष चावला और अमित मिश्रा अन्य तीन भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने 150 आईपीएल विकेट लिए हैं.
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस उपलब्धि को हासिल करने के काफी करीब हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर अश्विन ने अबतक 167 आईपीएल मैचों में 145 विकेट चटकाए हैं.
चोट के चलते प्रभावित हुआ है करियर
साल 2016 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की खिताबी जीत में भुवनेश्वर कुमार की अहम भूमिका रही थी. भुवनेश्वर ने उस सीजन कुल 23 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्होंने 2017 के आईपीएल में 26 विकेट लिए. पिछले कुछ सालों में हालांकि, चोटों के चलते आईपीएल एवं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है.
आईपीएल 2021 में भुवनेश्वर का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उस सीजन भुवनेश्वर कुमार ने 11 मैचों में महज 6 विकेट हासिल कर सके थे. इससे पहले आईपीएल 2020 में चोट के कारण बाहर होने से पहले भुवी ने चार मैचों में तीन विकेट हासिल किया था. भुवनेश्वर को आईपीएल 2022 की नीलामी में 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पावरप्ले में भुवी के नाम सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में एक और उपलब्धि अपने नाम की. भुवी आईपीएल में पावरप्ले ओवर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने जहीर खान और संदीप शर्मा को पीछे छोड़ दिया. भुवी ने शिखर धवन को आउट कर पावरप्ले में अपना 53वां विकेट लिया.