मंडलायुक्त द्वारा बच्चों के नाम एक संदेश लिखकर हस्ताक्षर किया गया ।साथ ही बच्चों ने कमिश्नर को सुरक्षाबंधन बांधा

बरेली: जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशन में कल चाइल्ड लाइन टीम बरेली के द्वारा दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नियत गतिविधि सुरक्षा बंधन कार्यक्रम का बच्चों के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम के साथ-साथ रंगोली का आयोजन भी किया गया।टीम के द्वारा कलेक्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन बच्चों का सहायता नंबर रंगोली बनाई गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्ड लाइन की टीम एवं बच्चे मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार से कमिश्नरी में मिले एवं हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मंडलायुक्त द्वारा बच्चों के नाम एक संदेश लिखकर हस्ताक्षर किया साथ ही बच्चों ने कमिश्नर मैडम को सुरक्षाबंधन बांधा। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी को चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों द्वारा अपने कार्य के बारे में बताया और बच्चों ने जिलाधिकारी को भी रक्षाबंधन बांधा।

एडीएम सिटी डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एसपी क्राइम आदि अधिकारियों को भी बच्चों द्वारा एवं उनकी टीम के द्वारा सुरक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अधिकारियों से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए और चाइल्डलाइन टीम बरेली के द्वारा कोऑर्डिनेटर सौरभ, खुशबू गुप्ता, रिया, रवि एवं अन्य मेंबर उपस्थित रहे।

बरेली से ए सी सकसेना।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper