उत्तर प्रदेश

महादेव सेतु के दोनों ओर ट्रेफिक जाम के दृष्टिगत मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ने किया स्थलीय निरीक्षण

बरेली, 20 मार्च।  मण्डलायुक्त, बरेली मण्डल एवं पुलिस महानिरीक्षक, बरेली पऱिक्षेत्र, नगर आयुक्त, नगर निगम, बरेली, पुलिस अधीक्षक (यातायात), बरेली, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बरेली मण्डल, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम, बरेली एवं सहायक अभियन्ता (प्रथम), बरेली स्मार्ट सिटी लि0, बरेली द्वारा बरेली स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत बने महादेव सेतु पर यातायात को सुगम बनाने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्देशित किया गया कि कोतवाली से नावल्टी चौराहे तक कोतवाली की बाउण्ड्री  के किनारे जो भी बिजली के पोल लगे है व जो रोडबेस  मोड के पास लगे पोल को मुख्य मार्ग से कुछ स्थान छोड़कर स्थापित कर दिया जाये एवं पोल के स्थान पर आवागमन सुनिश्चित करने हेतु यथोचित कार्यवाही की जाये। नवल्टी चौक पर मूकबधिर विद्यालय से मज़ार तक बायें मोड़ का चौड़ीकरण करते हुए मार्ग को वाहनो के आवागमन हेतु तैयार किया जाये जिससे इस तरफ आने वाले वाहनों को बायी ओर मुड़ने के लिए किसी कठिनाई का सामना न करने पड़े। नावल्टी चौक पर पुरी पैथोलॉजी  के सामने एवं दूसरी तरफ जितने भी बिजली के पोल आ रहे है उनको रोड सेे पीछे ले जाकर बिल्डिंग लाइन से उचित दूरी रखते हुए पुनः स्थापित करने के निर्देश भी दिये गये।
कोहाड़ापीर साइड पर पुल से उतरते ही दायीं ओर विद्युत ट्रांस्फार्मर एवं विद्युत पोल लगे हैं जिससे फ्लाईओवर की सर्विंसलेन पर जाने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। विद्युत ट्रांस्फार्मर एवं विद्युत पोल को अन्य स्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कलम दवात वाला तिराहा जो तिकोने आकार में बना हुआ है उसको मूर्ति से यथोचित जगह छोड़ते हुए गोलाकार करते हुए शेष भाग को यातायात हेतु मुक्त करने एवं सेतु के अन्त से तिराहे तक डिवाइडर बनाये जाने एवं वहां पर स्थापित आई0सी0सी0सी0  के जंक्शन बॉक्स  को डिवाइडर के ऊपर पुनः स्थापित करने के निर्देश दिये गये। कोहाड़ापीर से नैनीताल रोड की तरफ रोड के दोनों साइड उपर्युक्त जगह लेते हुए सड़कों का चौड़ीकरण कर दिया जाये। दाहिनी ओर जितनी जगह मिल रही है वहां तक चौड़ीकरण कर दिया जाये तथा रोड पर जितने भी पोल आ रहे है उसे नाले की तरफ शिफ्ट कर दिया जाये एवं बायीं ओर जहां 6 मी0 जगह अतिरिक्त है वहां पर 5.5 मी0 रोड़ बनाते हुए 0.5 मी0 चौड़ा नाला बना दिया जाये ताकि बानखाने से आने वाला यातायात को नैनीताल रोड पर लाते हुए स्टेट बैंक के नाले की पुलिया के दायी ओर से होते हुए पीलीभीत रोड पर आ जाये, न की यू-टर्न के लिए फ्लाईओवर के अन्तिम बिन्दु पर आये और जाम लगे। इसके अतिरिक्त नैनीताल रोड से आने वाले वाहनों को बंसत टाकिज रोड से होते हुए धर्मकांटा चौराहें से सेतु की ओर जाने हेतु उचित व्यवस्था की जाये। फ्लाईओवर से उतरने के बाद कोहाड़ापीर पर दायीं ओर जो पीलीभीत रोड है जितनी जगह मिल रही है वहां तक चौड़ीकरण कर दिया जाये। नैनीताल रोड की तरफ आगे बढ़ते हुए जहां नाला पड़ता है उसके बगल में सीमेन्ट कॉन्क्रीट की सड़क जा रही है उस नाले को ढकते हुए किनारे पर लगे हुए ट्रांस्फार्मर को बीच में करते हुए सीमेन्ट कॉन्क्रीट की सड़क को खोल दिया जाये ताकि हल्का यातायात उस सड़क से पीलीभीत रोड से होते हुए कोहाड़ापीर पहुंच जाये।
मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि पुराने बस स्टैण्ड से निकलने वाली समस्त बसों हेतु वन-वे मार्ग निर्धारित किया जाये, रोडवेज से जाने वाली बसें नवल्टी चौराहें से पटेल चौक होते हुए अपने गंतव्य को जायेगी तथा आने हेतु पटेल चौक से नगर निगम कार्यालय होते हुए रोडवेज बस स्टैण्ड को जायेंगी।
                                             बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------