महामहिम राज्यपाल, मा0 मुख्यमंत्री व मा0 राज्य मंत्री कृषि ने बरेली के प्रगतिशील कृषक शिव दयाल गंगवार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

बरेली, 18 फरवरी। प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 17 फरवरी से 19 फरवरी 2024 तक राजभवन प्रांगण, लखनऊ में किया गया।

प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में जनपद बरेली के प्रगतिशील कृषक शिव दयाल गंगवार पुत्र बालक राम, निवासी ग्राम ग्रेम, तहसील नवाबगंज, जनपद बरेली द्वारा पॉली हाउस में उत्पादित खीरे के उत्कृष्ट नमूनों के साथ प्रतिभाग किया गया।

कृषक शिव दयाल गंगवार को उत्कृष्ट कार्य करने पर कल प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया आनन्दीबेन पटेल, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जनपद के प्रगतिशील कृषक शिव दयाल गंगवार को सम्मानित किये जाने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप निदेशक उद्यान श्याम कुमार गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper