महिला कल्याण विभाग द्वारा मेरे अधिकार थीम पर कार्यक्रम किया गया आयोजित


बरेली , 09 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के क्रम में तीसरे दिन सखी वन स्टॉप सेंटर बरेली की टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर #मेरे अधिकार थीम के तहत ग्राम पंचायत बिहारीपुर पट्टी जनपद मे ग्राम प्रधान ज्योति सक्सेना जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में महिला गोष्ठी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित महिलाओं को उनके लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में बताया जो की उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा करते है।केंद्र प्रबंधक द्वारा महिला गोष्ठी में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,बाल सेवा सामान्य योजना निराश्रित विधवा पेंशन, वन स्टॉप सेंटर आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर जैसे 181, 1090, 1076, 1098 इत्यादि के बारे में भी बताया गया|वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी जानकारी दी गई एवं यह बताया गया की किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा होने पर वन स्टॉप सेंटर की मदद ली जा सकती है जो की निशुल्क एवं ससमय दी जाएगी| कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर बरेली की केंद्र प्रशासक चंचल गंगवार, सामाजिक कार्यकर्ता रीना चंद्रवंशी एवं ग्राम की महिलाएं उपस्थित रहीं । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper