महिला डाक्टरों के डाक्टर्स एंड साड़ीज क्लब ने परंपरागत रूप से मनाई मकर संक्रांति


बरेली,16जनवरी। महिला डाक्टरों के डाक्टर्स एंड साड़ीज क्लब ने परंपरागत रूप से मकर संक्रांति मनाई। पीलीभीत रोड पर स्थित एक निजी होटल में हुए इस कार्यक्रम को भारतीय परिवेश और परिधानों को बढ़ावा देने के लिए सभी महिला डाक्टर काली साड़ी पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हुईं।
राष्ट्रीय डाक्टर्स एंड साड़ीज क्लब के स्थानीय शाखा की चीफ एडवाइजर और एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग की प्रमुख डा. स्मिता गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस संगठन में बरेली और आसपास की हर फील्ड की महिला डाक्टर शामिल हैं। यह संगठन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयासरत है। इसीलिए इससे जुड़ी सभी डाक्टर भारतीय वेशभूषा को अपनाने के लिए सभी को प्रेरित करता है। क्लब के सभी आयोजनों में साड़ी पहनना अनिवार्य है। जिससे हम सभी महिलाओं को साड़ी पहनने के लिए प्रोत्साहित कर सकें। ये सभी कार्यक्रम एक तरह से साड़ी के जश्न के रूप में मनाया जाता है। मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम की थीम काली साड़ी रखी गई। इस दौरान रैंप वॉक भी इसी काली साड़ी में किया। इसका आयोजन डा. नीलिमा मेहरोत्रा और डा. रूपल गुप्ता ने किया। इससे पहले तीज के पर्व और नवरात्रि में क्रमशः साड़ी की ग्रीन थीम और गुजराती साड़ी थीम रखी गई थी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper