मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की मंडलीय समीक्षा बैठक

 

बरेली, 06 सितंबर। माननीय मंत्री जलशक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह ने सर्किट हाउस में कल सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक की।
मा0 मंत्री जी को मुख्य अभियन्ता रूहेलखण्ड (स्तर-1) बरेली श्री सूरजपाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 19.10.2021 को किच्छा नदी में आई अप्रत्याशित बाढ़ से किच्छा बैराज क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे बहेड़ी क्षेत्र की 15 नहरें प्रभावित थी। विगत दिनों रूहेलखण्ड नहर खण्ड ने अस्थाई बंधा बनाकर उस समस्या को निस्तारित कर दिया है और अब क्षेत्र में पानी किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। भोगपुर माइनर को भी नदी ने काट दिया था, जिससे वहॉं के किसानों को लगभग 25 वर्षों से पानी नहीं मिल रहा था उसको भी दुरूस्त कराकर किसानों को जल उपलब्ध कराया जा रहा है। नानक सागर, बैगुल, शारदा सागर एवं धौरा जलाशय को रेगुलेशन आदेश के हिसाब से भरा जा रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने किसानों पानी उपलब्ध कराया जा सके। अथक प्रयास करने पर बरबन रजवाहे में पानी टेल तक पहुँचाया जा रहा है।
माननीय मंत्री जी द्वारा विभाग की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आगे भी इसी तरह किसानों को जल उपलब्ध कराने की बात कही। जिलों में चल रहे “हेलो टेल” सुचारू रूप से चल रहा है जिसमें किसानों की समस्या सुनकर उनका समाधान किया जाता है। अपर अभियन्ता द्वारा नहर की टेल के किसानों के साथ चौपालों का आयोजन कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। अब तक एक माह में लगभग 246 चौपाल की जा चुकी है।
बैठक में मा0 विधान परिषद सदस्य श्री कुवर महाराज सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्या, मा0 विधायक बिथरीचैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, मुख्य अभियन्ता रूहेलखण्ड श्री एस0पी0 सिंह, मुख्य अभियन्ता पूर्वी गंगा मुरादाबाद श्री अवधेश कुमार, अधीक्षण अभियन्ता पंचम मण्डल सिंचाई कार्य श्री शरद कुमार सिंह, श्री हिमांशु कुमार, श्री धर्मेन्द्र कुमार, श्री प्रभाकर प्रसाद, श्री एच0एन0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता रूहेलखण्ड नहर खण्ड बरेली श्री मुकेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड बरेली श्री राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
माननीय मंत्री जी द्वारा रूहेलखण्ड नहर खण्ड बरेली के अन्तर्गत भोजीपुरा  निरीक्षण भवन एवं जिलेदारी कार्यालय का लोकार्पण भी किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper