UP Weather News: यूपी में रात का पारा लुढ़का, अब और बढ़ेगी ठंड; मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट के साथ ठण्ड बढ़ने लगी है। आगामी दो-तीन दिनों के दौरान इसमें तकरीबन दो डिग्री सेल्सियसकी और गिरावट आने से इसके सामान्य के आस-पास पहुंच जाने की संभावना है। इसी के साथ सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा पड़ने की भी संभावना बनी हुई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एवं चक्रवात के अवशेष का प्रभाव समाप्त होने के साथ ही सतही स्तर पर हवा की दिशा पछुआ/उत्तरी-पश्चिमी हो जाने तथा आसमान से बादल छंटने से आसमान साफ हो गया है।

इसके साथ ही रात के तापमान में गिरावट शुरु हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान लखनऊ का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। यह 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper