उत्तर प्रदेश

मा0 राज्य मंत्री ने जनपद के राजस्व एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 

बरेली, 28 अक्टूबर। मा0 राज्य मंत्री राजस्व विभाग अनूप प्रधान जी ने कल जनपद बरेली के भ्रमण के दौरान जनपद के राजस्व एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की।

मा0 राज्य मंत्री अनूप प्रधान जी ने राजस्व एवं चकबन्दी विभाग के लंबित वादों की धारावार समीक्षा की, जिसमें धारा 24, 34, 67 व 116 के लम्बित वादों का समयान्तर्गत अति शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि राजस्व वादों के न्यायालय के लम्बित प्रकरणों को समयान्तर्गत व गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये। उन्होंने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र को जारी करने के सम्बन्ध में भी जानकारी ली व निर्धारित समयावधि में प्रमाण पत्रों को जारी करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे,  नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारीगण, राजस्व एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------