जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को दी विधिक जानकारी

बरेली ,28 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में कल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार द्वारा जिला कारागार में बंद बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने को चलाई जा रही विधिक योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही जेल में अपनी सजा पूरी कर चुके उन बंदियों को भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जानकारी उपलब्ध कराई गई l

विधिक जागरूकता कार्यक्रम व निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने बैरक में बंद बंदियों से उनके रहन सहन के बारे में जानकारी ली, साथ ही पाठशाला में जाकर बंदियों के लिये बन रहे भोजन की जांच की गई। कारागार में बंद ऐसे बंदी जिनकी आयु 18 साल से कम है लेकिन वह नाबालिक साबित नहीं हुए हैं उनकी विस्तृत जानकारी जेल प्रशासन से जल्द से जल्द जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

अपर जिला जज द्वारा जेल में गौशाला का निरीक्षण किया गया जहां दुग्ध पशुओं की जानकारी ली गई और उनके वैक्सीनेशन से जुड़े सभी उपायों के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्रा, जेलर श्री प्रदीप कुमार, श्री डिप्टी जेलर, श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, श्री आनंद जायसवाल के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलिंटियर शुभम राय और सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper